साधन सहकारी समिति जनौली पर डीएपी उर्वरक लेने के लिये क्षेत्रीय किसान सुबह 9 बजे से ही जुटने लगते हैं |
![]() |
समिति जनौली पर लगी किसानों की भीड़ |
By-Diwakar Rai/ धीना, चंदौली। साधन सहकारी समिति जनौली पर डीएपी उर्वरक लेने के लिये क्षेत्रीय किसानों की काफ़ी भीड़ सुबह 9 बजे से ही जुटनी शुरू हो जाती है।
सचिव रविंद्र शर्मा व अध्यक्ष ज्ञान चंद सिंह ने बारी- बारी से आधार कार्ड जमा करवाकर ई पास मशीन पर अंगूठा लगवा निर्धारित किसानों को खाद का वितरण करते हैं।
उर्वरक वितरण में सचिव व अध्यक्ष को किसानों का कोप भाजन भी बनना पड़ा। सुबह से देर शाम तक डीएपी उर्वरक का वितरण होता रहा।
वैसे सचिव व अध्यक्ष ने बताया कि 260 बोरी डीएपी का स्टॉक समिति जनौली पर है। इसी बीच खबर है कि क्षेत्र के एक समिति से रात्रि में डीएपी खाद बिहार भी भेजी जा रही थी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। अब यह खबर झूठी बताई जा रही है ।
जब पत्रकार ने पूछा कि जनौली समिति पर कितना खाद का वितरण हुआ है और कितना शेष है, इसे नहीं बता सके। वितरण के बाद ही अवशेष बता पाएंगे |