डीएम ईशा दुहन द्वारा मलेरिया,टाई फाइड, डेंगू के रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतते हुए जनपद में मच्छररोधी दवा का छिड़काव को कड़े निर्देश दिये गये हैं |
![]() |
फायर ब्रिगेड स्टेशन रैथा पर हुआ हुआ छिड़काव |
👉 टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू की रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरत रहे सफाई कर्मी
By -Diwakar Rai / धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन द्वारा मलेरिया,टाई फाइड, डेंगू के रोकथाम हेतु विशेष सतर्कता बरतते हुए जिले में मच्छररोधी दवा का छिड़काव साफ-सफाई पर ध्यान देने हेतु संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिये गये हैं, साथ ही कहा कि इसमें ढिलाई कत्तई नहीं होनी चाहिए |
इसी के दृष्टिगत खंड विकास अधिकारी धानापुर विजय कुमार और बरहनी बीडीओ विकास सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया है कि ग्राम सभाओं में साफ सफाई मच्छररोधी कीट नाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाय |
जिस पर गुरुवार को खड़ान, कमालपुर,जनौली, रैथा, सिलौटा, बरहन, आलमखातोपुर, एवंती, खझरा, डैना, भैसउर, डिग्घी, घोसवां, इमिलिया इत्यादि ग्राम सभाओं मेँ ग्राम प्रधान की देखरेख मेँ कीट नाशक मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया |प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद दिलशेर ने ग्राम सभा रैथा में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित पूरे गाँव रैथा में सफाई कर्मी हजारी प्रसाद द्वारा मच्छररोधी कीट नाशक दवा का छिड़काव कराया गया |
गाँव की गलियों नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग पावडर का भूरकाव किया गया | साथ ही ग्रामीणों को मच्छरदानी का प्रयोग करने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, पानी इकठ्ठा न होने के संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी |