मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव रखे गए थे और उन सभी पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी |

संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

● 5 दिसम्बर से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
● पीजीआई मेडिकल वार्ड में 12 नए वार्ड स्थापित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव रखे गए थे और उन सभी पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी।
इस प्रस्ताव में प्रमुख रूप से सोलर एनर्जी 2022, टूरिज्म पॉलिसी 2022 और इलेक्ट्रिक पॉलिसी में संशोधन से जुड़ा रहा है। इसके अलावा राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 05 दिसम्बर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, यह तीन दिन का होगा।
संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार प्रदेश में नई सोलर एनर्जी पॉलिसी का प्रस्ताव पास किया गया। अगले पांच वर्षों में 22 हजार मेगावाट बिजली सोलर एनर्जी से उत्पादित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा दो निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र भी जारी किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुए। इसमें एचआर आईटी विश्वविद्यालय गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ शामिल है।
इसके अलावा पीजीआई मेडिकल वार्ड में 12 नए वार्ड स्थापित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी । उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की तीन वाहिनी के वाहनों की व्यवस्था की मंजूरी मिली मिली , जिसमें 244 नए वाहन क्रय किया जाना है और पुराने वाहनों को नीलाम भी किया जाएगा।
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि अयोध्या समेत 16 नगर निगमों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किये जाने को कैबिनेट में मंजूरी दी गयी।