सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को लोगों ने ली सदस्यता , कई बनें पदाधिकारी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को लोगों ने ली सदस्यता , कई बनें पदाधिकारी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर कवई पहाड़पुर में बैठक की गयी, जहां लोगों को पार्टी की सदस्यता दी गयी और दर्जनभर पदाधिकारी बनाये गए | 

चन्दौली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर कवई पहाड़पुर में बैठक की गयी, जहां लोगों को पार्टी की सदस्यता दी गयी और दर्जनभर पदाधिकारी बनाये गए। 

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सैयदराजा विधानसभाअध्यक्ष दूधनाथ बिन्द रसिया की अध्यक्षता में की गई। बैठक के मुख्य अतिथि सुभासपा जिलाध्यक्ष बबलू राजभर व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी दीपक राजभर व अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी  रहे।

 बैठक में दीपक बिंद को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जिला महासचिव व कवई पहाड़पुर का सेक्टर प्रभारी शेषनाथ बिन्द को बूथ अध्यक्ष और मकबूल आलम को ग्राम सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है। बैठक में राधिका बिन्द प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने मोबाइल फोन से सम्बोधित कर अपने बिन्द समाज को पार्टी से जुड़ने के लिये धन्यवाद दिया।



वहीं दूसरी ओर विधानसभा सैयदराजा ग्राम सभा कंजेहरा में सम्पन्न हुई बैठक में सुभासपा जिलाध्यक्ष बबलू राजभर नन्दन राजभर को युवा विधानसभा उपाध्यक्ष व सोनू राजभर को बरहनी ब्लाक महासचिव बनाया गया तथा रामअवध विश्वकर्मा को ब्लाक सचिव बनें ।


 साथ में ही अनुसूचित जिलाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी व सैयदराजा विधानसभा सलाहकार रघुनाथ राजभर रहे। ग्राम सभा तलासपुर में बैठक करके सेक्टरनम्बर तलासपुर का सेक्टरप्रभारी  शिवशंकर राजभर को बनाया गया। 




पूरे उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों में यदि सही मायने सदन में कोई नेता लड़ता हैं तो, वह नेता है ओमप्रकाश राजभर। जब गरीबों के हक और अधिकार की बात आती है तो सबकी बोलती बंद हो जाती है। केवल हमारे नेता ओमप्रकाश राजभर सदन में चाहे बिजली बिल हो, रोजगार का सवाल हो,जाति जनगणना का सवाल हो। वे ही लड़ते हैं सही मायने में गरीबों के मसीहा है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram