संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक सहकार्यशाला में नोडल शिक्षक संकुल आलोक कुमार सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन की सफलता को शिक्षक ईमानदारी से कार्य करें |
धीना, चंदौली। प्राथमिक विद्यालय इमिलिया पर शुक्रवार को संकुल स्तरीय शिक्षक संकुल मासिक सहकार्यशाला का आयोजन किया गया। नोडल शिक्षक संकुल आलोक कुमार सिंह ने कहा कि Skilled India Mission (निपुण भारत मिशन ) की सफलता को शिक्षक ईमानदारी से कार्य करें |
सह कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी के ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह व विशिष्ट अतिथि एमआरपी बरहनी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
12 दिसंबर को पूरे जनपद में एक साथ होगी एनएटी की परीक्षा
नोडल शिक्षक संकुल आलोक कुमार सिंह ने कहा कि एनएटी की परीक्षा 12 दिसंबर को पूरे जनपद में एक साथ पारदर्शी तरीके से सरल एप के माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी। यह एक बेसलाइन टेस्ट होगा।इससे निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षण की रणनीति बनाने में सहायक होगा। शिक्षक संकुल अमित पाल, आशुतोष त्रिपाठी व विनय सिंह आदि ने पीएफएमएस भुगतान प्रणाली, रीडिंग कार्नर, मिसन कायाकल्प व शिक्षण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
नवाचारी शिक्षक मस्तराम साहू व आशीष भार्गव ने टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश राम, स्वागत प्रधानाध्यापक अरविंद कुशवाहा व संचालन नोडल शिक्षक संकुल आलोक कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर रमेश राम, राजाराम कुशवाहा, हरदेव सिंह, रमेश यादव, लोरिक राम,गिरजेश सिंह, रामजी यादव ,सुरेश कन्नौजिया, जितेंद्र सिंह, ईशा आदि रहे।