राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार डा. जमील अहमद खान की अठ्ठासी वर्षीय माता आलिया बेगम की आज ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया |

ढोढ़ीयां गाँव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक हुई आलिया बेगम

ढोढ़ीयां गाँव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक हुई आलिया बेगम
● अपने निजी आवास ढोढ़ीयां में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे ली अंतिम सांस
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली |राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार डा. जमील अहमद खान की अठ्ठासी वर्षीय माता आलिया बेगम की शुक्रवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। इससे परिजनों, शुभचिंतको, रिश्तेदारों सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
वह कूल्हे में चोट लगने की वजह से तीन महीने से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके मृत्यु की सूचना पर गांव सहित क्षेत्र के लोग शोक में डूबे हुए हैं। श्रद्धांजलि देने वाले लोगों की भीड़ दरवाजे पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और अल्लाह ईश्वर से मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की । काफ़ी संख्या मेँ हर वर्ग के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि प्रगट करने का तांता लग गया।
शुक्रवार की शाम छः बजे डा. जमील अहमद खान पत्रकार के ढोढ़ीयां निजी आवास से आलिया बेगम का जनाजा निकाला गया , जिसमें हर वर्ग के लोग रिस्तेदार ,नातेदार सहित काफ़ी संख्या मेँ क्षेत्रीय नागरिक और पत्रकार शामिल हुए । ढोढ़ीयां कब्रिस्तान पर बनी मस्जिद पर आलिया बेगम का जनाजा रखकर जनाजे की नमाज अदा की गयी, उसके बाद कब्रिस्तान में बने कब्र में देर शाम उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
इस मौके पर पत्रकारों मेँ धीरेन्द्र सिँह शक्ति, सत्य नारायण प्रसाद, अनिल शेख,अविनाश कुमार राय,जलील अंसारी, सुनील सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय,नीरज अग्रहरी, रफीक अहमद, शंकरप्रसाद गुप्ता, फखरे आलम, ज्ञान चंद सिँह,डा देवेंद्रप्रताप यादव, सतेंद्रकुमार यादव, ज्ञानचन्द सिंह, उदय कुमार राय, रविशंकर पांडेय, मु. दिलशेर अहमद,आलोक पांडेय सहित डा. जमील खान के रिश्तेदार, परिवारीजनों, शुभचिंतक ग्रामीण आदि शामिल रहे।