स्टेलेप्स कम्पनी ने किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से धानापुर के कमालपुर बाजार में मुग्रो स्टोर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया |
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | जनपद में श्वेत क्रांति को जगाने का काम स्टेलेप्स कम्पनी द्वारा महिलाओं के समूह में दुग्ध उत्पादक समिति खोलकर दुग्ध संग्रह का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कम्पनी ने किसानों की आय बढ़ाने को धानापुर के कमालपुर बाजार में मुग्रो स्टोर का उद्घाटन किया गया ।
जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने मुग्रो स्टोर का फीता काटकर किया उद्घाटन
जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने मुग्रो स्टोर का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की कम्पनी गांव में जिस तरह लोगों को जरूरत की आवश्यकता को पूर्ण कर रही है। इससे किसान समृद्ध हो जाएगा। किसान बिचौलिये से आज बच गए हैं , उन्हें उनके दूध का सही दाम मिल रहा जिससे उनकी आमदनी बढ़ गयी।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते मुग्रो के यूपी हेड सत्यम श्रीवास्तव (A D M U P ) ने कहा की यह कम्पनी दूध के साथ किसानों को इस स्टोर से खाद बीज, दवाई, कृषि उपकरण व पशुओं को पशुचारा सस्ते दर पर मुहैया कराएगा। इस अवसर पर पियूष पंकज (ADGM Chandauli ) आनन्द मीणा, सौरभ श्रीवास्तव, प्रवीण, विकास, आकाश, शहीर ,डॉ मुमताज ,शक्ति मिश्रा, शाहिद सहित अन्य उपस्थित रहे ।