देशभर के सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसे लेकर राजधानी सहित पूर्वांचल के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
नयी दिल्ली / लखनऊ। कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद मंगलवार 27 दिसंबर को देशभर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसे लेकर राजधानी सहित पूर्वांचल के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
इस मामले में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल के लिए कोविन इंडिया पोर्टल पर एक फॉर्म उपलब्ध करा दिए है। जिसे भरकर कोरोना वॉर रूम में इसकी जानकारी देनी पड़ेगी। देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यूपी सहित सभी राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।
प्रदेश में सुबह 10 बजे सभी जिलों के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज कहा कि PM नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे सभी जिलों के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसे किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी मिल जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसांस्ट्रेटर का पर्याप्त इंतजाम हो चुका है। इसके लिए सभी अधिकारियों को पहले ही सख्त दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं उन्होंने आमजन से अपील किया कि सभी लोग कोराेना प्रोटोकाल का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग जरूर करें।