घायल शिक्षा मित्र के सहयोग में खड़ा हुआ एसी-एसटी टीचर वेलफेयर

घायल शिक्षा मित्र के सहयोग में खड़ा हुआ एसी-एसटी टीचर वेलफेयर

सोनहुली प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र राम जियावन राम चार दिन पूर्व वाराणसी से बाइक द्वारा वापस घर लौटते समय घायल हो गए, उनके इलाज में एसी-एसटी टीचर वेलफेयर मदद कर रहा है। 

घायल शिक्षा मित्र के सहयोग में खड़ा हुआ एसी-एसटी टीचर वेलफेयर
घायल शिक्षा मित्र के सहयोग में खड़ा हुआ एसी-एसटी टीचर वेलफेयर

सकलडीहा , चन्दौली । जनपद के धानापुर विकास खण्ड के सोनहुली प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र राम जियावन राम चार दिन पूर्व वाराणसी से बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान भगतुआ में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से सिर मे गंभीर चोट लग गई । घटना के बाद आनन फानन में वाराणसी भर्ती कराया गया। 

डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बाद परिजनों को बताई। जानकारी के बाद एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सहयोग के लिए आगे आया। जिसके बाद इलाज शुरू हो सका। 

जिसमे संगठन के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष अरूण रत्नाकर, महामंत्री ज्ञानचंद, निठोहर सत्यार्थी, गिरिजेश दादा, संरक्षक फाफा साहब भारती, लल्लन कुमार, सत्यप्रकाश, पीपी त्यागी, ओमप्रकाश भारती ,ज्ञानी, ओमप्रकाश, संजीव कुमार, अरविंद कौशल, रंजीत, शैलेंद्र आदि शिक्षकों के सहयोग से शिक्षामित्र का इलाज संभव हो पाया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.