Chandauli : हाईवे पर टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी , फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Chandauli : हाईवे पर टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी , फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू

हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थ भरे एक टैंकर के केबिन में अचानक आग लगने अफरा तफरी मच गई। केबिन में आग की लपट देखते ही वाहन का चालक और क्लीनर गाड़ी से कूदकर भाग खड़े हुए।

 हाईवे पर टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी , फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू 

चंदौली। जनपद के सैयदराजा के जेठमलपुर गांव के समीप शनिवार को हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थ भरे एक टैंकर के केबिन में अचानक आग लगने अफरा तफरी मच गई। केबिन में आग की लपट देखते ही वाहन का चालक और क्लीनर गाड़ी से कूदकर भाग खड़े हुए। काफी मशक्क्त के बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया । 

बताया जाता है कि आग लगने वाला टैंकर पेट्रोलियम पदार्थ लोड करके उड़ीसा स्टेट को जा रहा था। टैंकर वाहन में चालक आजाद सिंह के अलावा कुल तीन लोग सवार थे। इसी बीच एनएच- 2 पर जेठमलपुर गांव के समीप अचानक चलते हुए टैंकर की केबिन से धुंआ उठना शुरू हो गया ।

कानपुर से डीजल लोड करके उड़ीसा जा रहा टैंकर 


चालक के अनुसार टैंकर की केबिन से धुंआ उठते ही वाहन को रोककर देखा गया तो केबिन के नीचे से आग की तेज लपट उठ रही थी। ऐसी हालत में वाहन में सवार तीनों व्य‌क्तियों ने कुदकर अपनी जान बचाई। चालक आजाद सिंह ने बताया कि टैंकर में कानपुर से डीजल लोड करके उड़ीसा के लिए लेकर जा रहा था, लेकिन अचानक केबिन में शार्ट सर्किट के चलते यह आग लग गई।

फायर ब्रिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू 


हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थ भरे एक टैंकर के केबिन में अचानक आग लगने की सूचना के बाद पहुंचे  फायर ब्रिग्रेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके । चंदौली सदर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि वाहन मेंआग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, कुछ देर के लिए हाईवे का एक लेन पर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों को दूसरे लेन से पास कराया गया । जिसके चलते एनएच पर काफी प्रभावित नहीं हुआ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.