हाल स्वास्थ्य विभाग का : पीसीवी बूस्टर डोज वैक्सीन उपलब्ध न होने से टीकाकरण से वंचित हो रहे बच्चे

हाल स्वास्थ्य विभाग का : पीसीवी बूस्टर डोज वैक्सीन उपलब्ध न होने से टीकाकरण से वंचित हो रहे बच्चे

परिवार कल्याण उपकेंद्र रैथा पर पहुंचे तो वहाँ कार्यरत ANM मंजू देवी द्वारा बताया गया कि पीसीवी बूस्टर डोज की वैक्सीन उपलब्ध न होने से यह टीका इस समय लग पाना सम्भव नहीं है |

ब्लाक धानापुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र रैथा पर बच्चे बगैर टिका लगवाए ही लौट गए
परिवार कल्याण उपकेंद्र रैथा : फोटो 

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | महीने के तीसरे बुधवार को नौनिहालों को विभिन्न प्रकार के टीके स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम,आशा सहायिकाओं द्वारा लगाया जाता है और साथ ही पोलियो ड्राप दो बूंद पिलाया जाता है |

बुधवार को यह पीसीवी बूस्टर डोज की वैक्सीन उपलब्ध न होने से ब्लाक धानापुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र रैथा पर बच्चे बगैर टिका लगवाए ही लौट गए। ग्रामीण महिलाएं पुरुष अपने नौनिहालों को जब लेकर केंद्र पर पहुंचे तो वहाँ कार्यरत ANM मंजू देवी द्वारा बताया गया कि पीसीवी बूस्टर डोज की वैक्सीन धानापुर स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध न होने से यह टीका इस समय नहीं लग पायेगा। जैसे ही वैक्सीन डोज उपलब्ध होगी सूचित कर अगले बुधवार को टीका लगा दिया जायेगा |

इस संबंध में धानापुर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी डा. जेपी गुप्ता से किया गया तो उन्होने बताया गया कि पीसीवी बूस्टर डोज वैक्सीन जिले पर ही उपलब्ध नहीं है, जो आयी थी वह वितरण कर दिया गया है। इससे यह टीका नहीं लग पा रहा है।  वैक्सीन बूस्टर डोज आते ही लोगों को सूचित कर अगले बुधवार को टीकाकरण लगा दिया जायेगा |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.