चंदौली में ठेकेदार का खेल , घटिया बन रही सिकठा संपर्क मार्ग को किसान नेता ने रुकवाया

चंदौली में ठेकेदार का खेल , घटिया बन रही सिकठा संपर्क मार्ग को किसान नेता ने रुकवाया

सिकठा संपर्क मार्ग पर दोयम दर्जे की गिट्टी, भस्सी से ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कार्य को किसान नेता पूर्व प्रधान सिकठा रतन कुमार सिंह ने रोकवा दिया |  

सम्पर्क मार्ग पर पड़ी दोयम दर्जे की गिट्टी, भस्सी - फोटो
सम्पर्क मार्ग पर पड़ी दोयम दर्जे की गिट्टी, भस्सी - फोटो 

By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली। बुधवार को धीना थाना क्षेत्र के सिकठा सम्पर्क मार्ग पर दोयम दर्जे की गिट्टी व भस्सी डाले जाने पर ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दियाअमडा कमालपुर मार्ग से जुड़ा सिकठा मार्ग पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो गया था। 

निगरानी के लिए भी कोई अफ़सर मौजूद नहीं
निगरानी के लिए भी कोई अफ़सर मौजूद नहीं

प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है, पर सरकार की योजना को ठीकेदार पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।  इनकी निगरानी के लिए भी कोई अफ़सर मौजूद नहीं हैं। सिकठा सम्पर्क मार्ग पर भी इस अभियान में मरम्मत का कार्य लगा था। ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे की गिट्टी व भस्सी डाली जा रही थी। जिसे ग्रामीणों ने कार्य को रूकवा दिया। 


किसान नेता रतन सिंह ने आरोप लगाया कि गढ्ढा मुक्त के नाम पर ठेकेदार द्वारा थर्ड क्लास का गिट्टी व भस्सी डाली जा रही थी। कार्य को रूकवा दिया गया है। इसे लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.