Sakaldiha Samadhan Diwas : डीएम ईशा दुहन ने जनपद के सकलडीहा कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एक-एक करके सुनीं।
सकलडीहा, चन्दौली। डीएम ईशा दुहन ने जनपद के सकलडीहा कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एक एक करके सुनी। कुल छह शिकायतें आईं थीं, जिनमें मौके पर दो का निस्तारण कर दिया, अन्य के लिए तीन टीमें बनाकर मौके पर भेजा गया।
डीएम ने बताया कि जनता दर्शन, डीएम, एसपी,एसडीएम दफ्तर में हर रोज ऐसी शिकायतें आती हैं। जिसके लिए पुलिस व राजस्व की टीमों को मिलकर काम करने की जरूरत होती है। ऐसे में उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि प्रत्येक समाधान व तहसील दिवस पर कम से कम दस मामलों को चिन्हित कर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज समाधन दिवस में कुल छह मामले आये, जिनमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी 4 प्रार्थना प्रत्रों के निस्तारण के लिए तीन टीम बना कर मौके पर भेजा गया। डीएम ने कहा कि सरकार का मंशा है कि जन समस्याओं का निस्तारण मौके पर हो।
बताते हैं कि समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग से जुड़े होते हैं। लगातार आयोजनों के बाद भी अभी भी राजस्व विभाग के मामले थम नहीं रहे हैं। समाधान दिवस में अपनी समस्याएं लेकर किसान यूनियन के लोग भी पहुंचे थे।
सकलडीहा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम सकलडीहा के अलावा पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस व राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे।