Coronavirus India Alert : BF.7 ओमिक्रोन के वैरिएंट BA.5 का सब वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की क्षमता अधिक होती है। यह ब्रिटेन, फ्रांस,अमेरिका और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही असर दिखा चुका है।
नयी दिल्ली। चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले भारत में भी सामने आ गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगा चूका है। अब तक गुजरात से दो मामले का पता चल गया है, जबकि ओडिशा में एक मामला सामने आया है।
खबर है कि BF.7 वैरिएंट का एक केस जुलाई में, दो केस सितंबर में और एक केस नवंबर में मिल चुका है। आज बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि हालांकि अब तक कोविड मामलों की संख्या बढ़ी नहीं है, लेकिन मौजूदा स्थिति पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है।
चीन में इसी सब-वैरिएंट ने बढ़ा दिए मामले
सूत्रों का कहना है कि चीन के विभिन्न शहरों में मौजूदा समय में लोग कोविड के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7, के ही चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वैरिएंट बताया गया है। इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुयी है।
BF.7 इतना खतरनाक क्यों ?
बीएफ.7 ओमिक्रोन के वैरिएंट बीए.5 का सब वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की क्षमता बहुत तेज होती होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की हाई क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया गया।
चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच होनी शुरू
चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर जांच करने को कहा है। अब चीन से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। मंत्रालय ने अधिकारियों को इससे जुड़े दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने बताया है कि देश में अभी 10 अलग-अलग कोरोना के वैरिएंट हैं, इसमें सबसे ताजा वैरिएंट BF.7 सामने आया है। जबकि इसके साथ ही देश में कहीं-कहीं डेल्टा वैरिएंट भी देखने को मिल रहा है।
भारत में सरकारी अलर्ट , मास्क जरूर लगाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, "कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। "
बैठक के बाद नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों को वायरस के बढ़ाव को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है। डॉ. पॉल ने कहा, "अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें और अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सबसे अधिक जरुरी है। "