योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी |

डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


 बोधिसत्व, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब के योगदानों से वर्तमान पीढ़ी को जोड़ने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर पर लिखा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पी, वंचितों, शोषितों व महिलाओं के उत्थान हेतु आजीवन संघर्षशील बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न' थे। उन्होंने कहा कि 'अंत्योदय' को समर्पित उनका जीवन लोकतंत्र की पाठशाला है।


वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता, महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले, भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।


केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भारत -पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस व अद्भुत नेतृत्व के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram