चंदौली के पिपरी भैसा गांव निवासी अर्जुन राय किसान का बेटा व हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर का छात्र चंद्रभूषण राय PCS Exam पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर (Supply Inspector) बनें हैं |
By- दिवाकर राय / धीना, चंदौली | जनपद के पिपरी भैसा गांव निवासी अर्जुन राय किसान का बेटा व हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर का छात्र चंद्रभूषण राय PCS Exam पास कर सप्लाई इंस्पेक्टर बनें हैं। लोवर कटेगरी के माध्यम से चंद्रभूषण राय का चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इनके चयन से परिजनों के साथ शुभ चिंतक काफी खुश हैं। इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसानी है।
श्री भूषण राय इस समय अनपरा में विद्युत विभाग में एसएसओ के पद कार्यरत हैं । उनके इस चयन पर रामधारी सिंह दिनकर समिति के सचिव दीपू सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि किसान खेत मे उपज के साथ अधिकारी भी पैदा करता है। चंद्रभूषन हाई स्कूल की शिक्षा हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर में ग्रहण के उपरांत अन्य शिक्षा वाराणसी सहित दूसरे शहर में पाई है।