गंजख्वाजा आरटीओ आफिस स्थित हजरत अमानुल्लाह शाह रहमतुल्लाह (जनसो शहीद बाबा) का सलाना उर्स 11 जनवरी को मनाया जायेगा |
चन्दौली। गंजख्वाजा आरटीओ आफिस स्थित हजरत अमानुल्लाह शाह रहमतुल्लाह (जनसो शहीद बाबा) का सलाना उर्स 11 जनवरी को मनाया जायेगा। इसकी जानकारी कमेटी के सदर अशरफ जमाल उर्फ राजू टाइगर ने दी।
उन्होंने कहा कि शहीद बाबा का उर्स बहुत शानदार तरीके से हर साल मनाया जाता है। इसी तरह इस साल भी 11 जनवरी को मनाया जा रहा है। साथ ही उर्स मे हमेशा की तरह उर्स पर मेले का भी आयोजन होगा और जायरीनों को शीरनी के तौर पर काबली बांटा जाएगा।
सदर अशरफ जमाल राजू ने कहा कि 11 जनवरी दिन बुधवार को बाद नमाज़ फजर कुरआन खानी, बाद नमाज़ असर (चार बजे) गुस्ल के बाद चादर पोशी की जाएगी और रात में कव्वाली का प्रोग्राम किया गया है।
सदर असरफ जमाल राजू ने बताया कि मजार की रखवाली देखभाल इसके पहलें हमारे पूर्वज करते थे, अब हमलोग करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा की दरगाह पर मस्जिद का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें रोजाना पांच वक्तों की नमाज़ अदा की जाती है। उन्होंने बाबा से मुहब्बत करनेवाले जायरीनों से गुजारिश करते हुए कहा कि 11 जनवरी को शहीद बाबा की मजार पर हाजरी देकर फैज हासिल करें।