सपा ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली युवा भाजपा नेता के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई है|
👉 सपा के मीडिया सेल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से इस सर्दी में सियासत में आई गर्माहट
लखनऊ। सपा के मीडिया सेल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से इस सर्दी में भी सियासत में गर्माहट आ गई है। जहां एक तरफ सपा मीडिया सेल के संचालक की गिरफ्तारी से भाजपा खुश नजर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ अब सपा के काउंटर अटैक से इस घटना में एक नया मोड़ आ गया है।
दरसअल में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली युवा भाजपा नेता के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है। साथ उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की गयी है। सपा ने इस शिकायत की कॉपी भी ट्वीट कर शेयर किया है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा थाने में दी गयी में आरोप लगाया गया है कि डॉ. ऋचा राजपूत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ ट्वीट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। ऋचा राजपूत की यह अभद्र भाषा महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देने वाला है। इससे सपा कार्यकर्ताओं व अन्य जनमानस में व्यापक रोष व्याप्त है।
इसके अलावा सपा ने एक और ट्वीट में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है। अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। मगर इन पर कार्रवाई कब होगी?