बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का शिक्षक संघ को दिया भरोसा

बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का शिक्षक संघ को दिया भरोसा

शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, नववर्ष पर BSA एवं वित्त लेखाधिकारी  से हार्दिक शुभकामनाओं एवं शिष्टाचार भेंट किया। बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का शिक्षक संघ को भरोसा दिया | 

शिक्षक संघ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षाधिकारी से मिलते हुये, Photo- PNP 

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं एवं शिष्टाचार मुलाकात हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अतुल कुमार पांडे  से भेंट किया।

 उन्हें डायरी ,कलम एवं फूलों का गुलदस्ता प्रदत करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ संबंधित पदाधिकारियों से विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर भी परिचर्चा की गई। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शिष्टाचार मुलाकात के साथ ही साथ शैक्षिक समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  द्वारा BSA के समक्ष जनपद के कतिपय ब्लॉकों में चयन वेतनमान स्वीकृत करने और जनपद में लंबित मृतक आश्रित भर्ती के आवेदनों को अति शीघ्र निस्तारित करने की मांग की। 

बेसिक वित्त लेखाधिकारी से मिलते हुए अच्युतानन्द त्रिपाठी, बलराम पाठक

इस अवसर पर संगठन के महामंत्री  द्वारा अध्यापकों के एरियर और एक दिन के रुके वेतन भुगतान हेतु शीघ्र आदेश करने की मांग की। वहीं वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालय में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं शिष्टाचार बैठक करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों का वेतन भुगतान अतिशीघ्र करने की मांग की गई।

 जिला मीडिया प्रभारी द्वारा वित्त एवं लेखा अधिकारी से वार्ता के क्रम में प्रान आवंटन नहीं कराए शिक्षकों के वेतन भुगतान अति शीघ्र करने की मांग की गई।

इस संदर्भ में संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को संगठन की तरफ से ज्ञापन देते हुए समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। जिसके संदर्भ में द्वय अधिकारीयों ने संगठन के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अति शीघ्र कर दिया जाएगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.