पीजी कॉलेज और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 160 वें जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गयी।
![]() |
सकलडीहा पोखरे पर एबीवीपी की ओर से आयोजित भव्य दीपोत्सव आरती का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए डा. संत त्रिपाठी |
👉युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय
👉डा.संत त्रिपाठी ने कहा - स्वामी विवेकानंद ने देश विदेशों में सनातन धर्म का झंडा लहराया था
सकलडीहा, चन्दौली। पीजी कॉलेज और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की 160 वें जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया। अंत में एबीवीपी द्वारा सकलडीहा पोखरा पर भव्य आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत हैं। उनका विचार युवाओं के लिये मिशाल है। वही प्रोफेसर पीके सिंह, डा.दया शंकर यादव, प्रो. शमीम राइन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वेद व वेदांत के माध्यम से भारतीय संस्कृत का गौरव बढ़ाया है।
दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के तत्वावधान में दीपोत्सव और भव्य आरती का आयोजन सम्पन्न हुआ । एबीवीपी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.संत त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश विदेशों में सनातन धर्म का झंडा लहराया था। उनकी सोच और विचार धारा युवाओं में नयी उर्जा प्रदान किया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जलित करके भव्य आरती में शामिल हुए।
इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष डा. राजेश यादव, अजय यादव, डा.दयानिधि सिंह यादव,डा. संदीप सिंह, डा. उदय शंकर झा, डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, डा. जितेन्द्र, डा. अमन मिश्रा, डा. अभय वर्माआदि मौजूद रहे। एबीवीपी प्रांतीय सह मंत्री कुंदन सिंह, मेहताब अली, बाबा ठाकुर, शैलेन्द्र पांडेय, राहुल राजभर, शैलेष मिश्र, माधव पांडेय, दीपक सिंह, प्रियांशु सिंह, अवनीश पांडेय आदि मौजूद रहे।