यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले , दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट

यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले , दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट

UP में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। मुजफ्फरनगर के SSP समेत कई जिलों के SP बदले गए हैं। दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट होंगे। डीसीपी आगरा कमिश्नरेट सोनम कुमार का तबादला कर दिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के SSP समेत कई जिलों के SP बदले गए हैं। डीसीपी आगरा कमिश्नरेट सोनम कुमार का तबादला कर दिया गया है। संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। सत्यजीत कुमार गुप्ता एसपी संतकबीरनगर के नए एसपी होंगे।

संजय कुमार एसएसपी इटावा होंगे। श्रावस्ती जिले की प्राची सिंह कप्तान बनाई गई हैं। जालौन के एसपी के इरज राजा होंगे। अरविंद कुमार मौर्य को एसपी यातायात निदेशालय की जिम्मेदारी दी गयी है।

हेमंत कुटियाल बने विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन की जिम्मेदारीसौपीं गयी है। रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे। बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। जबकि दीपक भुकड़ हापुड़ के एसपी नियुक्त किए गए हैं। बलरामपुर के केशव कुमार नए पुलिस अधीक्षक होंगे।





यह है पूरी सूची ---- 



हेमंत कुटियाल बने विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन
संजीव सुमन बने एसएसपी मुजफ्फरनगर
गणेश प्रसाद साहा ने एसपी लखीमपुर खीरी
बीबीजीटीएस मूर्ति बने एसपी कानपुर देहात
अरविंद कुमार मौर्य ने एसपी ट्रैफिक निदेशालय
अनिरुद्ध कुमार एसपी ग्रामीण मेरठ
रवि कुमार बने डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट
सौरभ दीक्षित बने एसपी कासगंज
दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट
राजेश कुमार सक्सेना को 25 वीं बटालियन पीएसी कमांडेंट बरेली
अभिषेक वर्मा बने एसपी हापुड़
संजय कुमार बने एसएसपी इटावा
सत्यजीत कुमार गुप्ता बने एसपी संतकबीरनगर
केशव कुमार बने एसपी बलरामपुर
प्राची सिंह बनी एसपी श्रावस्ती
विनोद कुमार बने एसपी मैनपुरी
इरज राजा बने एसपी जालौन
सोनम कुमार बने डीसीपी आगरा कमिश्नरेट
विनीत जयसवाल वेटिंग में भेजे गए
कमलेश कुमार दीक्षित वेटिंग में भेजे गए
जय प्रकाश सिंह वेटिंग में भेजे गए
सुनीति वेटिंग में भेजी गई


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.