स्वामी प्रसाद को श्रीरामचरितमानस के अपमान का सपा का पुरस्कार, BJP प्रवक्ता ने कहा- ये है अखिलेश का हिंदू विरोधी चेहरा

स्वामी प्रसाद को श्रीरामचरितमानस के अपमान का सपा का पुरस्कार, BJP प्रवक्ता ने कहा- ये है अखिलेश का हिंदू विरोधी चेहरा

BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या को श्रीरामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने सपा पर हमला बोला दिया है।

स्वामी प्रसाद को श्रीरामचरितमानस के अपमान का सपा का पुरस्कार, BJP प्रवक्ता ने कहा- ये है अखिलेश का हिंदू विरोधी चेहरा
स्वामी प्रसाद को श्रीरामचरितमानस के अपमान का सपा का पुरस्कार, BJP प्रवक्ता ने कहा- ये है अखिलेश का हिंदू विरोधी चेहरा


लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान कर दिया है। सपा ने अपनी नई कार्यकारिणी में शिवपाल यादव, आजम खां और स्वामी प्रसाद मौर्या समेत कई अन्य बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं । वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सपा पर हमला बोला है।

भाजपा प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या को श्रीरामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार दिया है। आगे बोले कि यह कहां जा रहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस अपराध के लिए समाजवादी पार्टी उन्हें दंड देगी और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बना करके उन्हें तो प्रोत्साहित ही किया है, पुरस्कृत किया गया है।

इसके साथ ही राकेश त्रिपाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रणनीति का यह हिस्सा है कि उत्तर प्रदेश में कैसे जातीय संघर्ष पैदा किया जाए? कैसे सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा जाए? कैसे कानून व्यवस्था को खराब बनाया जाए? और इसके लिए पार्टी तमाम को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद का विधानसभा चुनाव हर गया , उस व्यक्ति को पहले विधान परिषद का मेंबर बनाया गया और अब राष्ट्रीय महासचिव बनाकर ये स्पष्ट संदेश दे दिया है कि यूपी में जो जितना जहरीला बयान देगा जो सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करेगा सपा में उसका स्थान उतना ही ऊँचा होता जाएगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.