मिशन के रूप में पत्रकारिता की अलख जगाने वाले किसी एक पत्रकार को प्रतिवर्ष दिया जाने वाला जमील खान जिद्दी पत्रकारिता पुरस्कार को लेकर इस वर्ष भव्य आयोजन किया गया। इस बार ज़िद्दी पत्रकारिता पुरस्कार से धीरेंद्र सिंह ' शक्ति ' नवाज़े गए।
![]() |
ज़िद्दी पत्रकारिता पुरस्कार से नवाज़े गए धीरेंद्र सिंह ' शक्ति ' |
By-Diwakar Rai / चन्दौली | जनपद स्तर पर मिशन के रूप में पत्रकारिता की अलख जगाने वाले किसी एक पत्रकार को प्रतिवर्ष दिया जाने वाला जमील खान जिद्दी पत्रकारिता पुरस्कार को लेकर इस वर्ष भव्य आयोजन किया गया ,अबकी बार ज्ञान शिखा टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख धीरेंद्र सिंह शक्ति को जमील खान जिद्दी पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया ।
उल्लेखनीय हो कि जनपद में आज़ाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब सोसाइटी के संस्थापक मरहूम जमील खान जिद्दी की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला पत्रकारिता पुरस्कार जनपद स्तर पर ऐसे किसी एक पत्रकार को प्रदान किया जाता है, जिनकी लेखनी के द्वारा समाज के दबे कुचले शोषित पीड़ित व्यक्तिओं को न्याय प्राप्त होने में सहयोग किया हो।
इसका चयन निर्णायक समिति द्वारा मुख्यतः जनपद के सात चुनिंदा पत्रकारों के मध्य टॉस के जरिये किया जाता हैl इसके तहत इस वर्ष का यह पुरस्कार प्राप्त करने में धीरेंद्र सिंह शक्ति सफल रहे l पुरस्कार विजेता को 2100₹ नकद, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व लेखनी संग पुस्तिका प्रदान की जाती है।