दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत

दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत

दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल अपने 43 दिवसीय बौद्ध स्थलों के पदयात्रा के क्रम में सारनाथ में यात्रा के शुभारंभ के उपरांत टेंगरा मोड़ से चंदौली की सीमा में प्रवेश किया।

दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत
दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत


चन्दौली। दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल अपने 43 दिवसीय बौद्ध स्थलों के पदयात्रा के क्रम में जनपद वाराणसी के सारनाथ में यात्रा के शुभारंभ के उपरांत आज भोर में टेंगरा मोड़ से चंदौली की सीमा में प्रवेश किया। बौद्ध भिक्षु के प्रतिनिधिमंडल का जनपद में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन की ओर से उनका पुष्प देकर स्वागत किया गया ।

 बताया गया कि भारत एवं दक्षिण कोरिया के 50 वर्षों के डिप्लोमेटिक रिलेशंस एवं विश्व शांति के उद्देश्य से बौद्ध भिक्षुओं का दल अपने 43 दिनों की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के बौद्ध स्थलों का पदयात्रा के माध्यम से भ्रमण करते हुए लगभग 1167 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे।

जनपद में बौद्ध भिक्षुओं का दल 24 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर विकास खंड चकिया के ककोरिया ग्राम में रात्रि प्रवास करेगा एवं कल प्रातः पुनः यात्रा प्रारंभ कर बिहार की सीमा में प्रवेश करेगा।

दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल का हुआ स्वागत

सारनाथ से 11 फरवरी 2023  से पदयात्रा प्रारंभ होकर बौद्ध भिक्षुओं का दल सारनाथ, बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, कुशीनगर, लुंबिनी होते हुए 19 मार्च 2023 को श्रावस्ती में समापन होगा। 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में बौद्ध भिक्षुओं की पदयात्रा के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा, चिकित्सा, साफ सफाई, यातायात आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।जनपद में प्रवेश के समय उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात कृष मुरारी शर्मा, पर्यटन सूचनाधिकारी नितिन द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.