पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दिलदार नगर -ताड़ी घाट -दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन 12 फरवरी से सोनवल न्यू स्टेशन के गेट तक ही 45दिन के लिये रहेगा।
👉पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर जोन वीके दास ने दी जानकारी
By- Diwakar Rai /दिलदार नगर, गाजीपुर | दिलदार नगर, गाजीपुर | पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दिलदार नगर -ताड़ी घाट -दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन 12 फरवरी से सोनवल न्यू स्टेशन के गेट तक ही 45दिन के लिये रहेगा।
इसे भी पढ़ें :-समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के तीन दर्जन से अधिक पैंसेजर ट्रेनों के आगमन- प्रस्थान समय में हुआ बदलाव
इसकी वजह सोनवल से दिलदार नगर तक पुरानी रेल पटरी को हटाकर न्यू स्लीपर रेल पटरी बिछाने का कार्य दोपहर के 12-45बजे से 16-45बजे के बीच चार घंटे के ब्लाक किया जायेगा |इसके लिये दिलदार नगर से दोपहर खुलने का समय जो 11-30बजे था, उसे दोपहर 10-50 बजे कर दिया गया है |
न्यू स्लीपर बिछाने के उपकरण रेल पटरी को 11फरवरी को ही न्यू सोनवल स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाकर खड़े हो जायेंगे | अगले दिन 12 फरवरी से टिकट बिक्री का कार्य सोनवल गेट पर स्थित गुमटी नुमा मकान से ताड़ी घाट स्टेशन मास्टर करेंगे | इस आशय का आदेश पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक विनय कुमार दास के द्वारा 45 दिन के लिये जारी किया गया है |