12 फरवरी से 45 दिन के लिये दिलदार नगर-ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक

12 फरवरी से 45 दिन के लिये दिलदार नगर-ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दिलदार नगर -ताड़ी घाट -दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन 12 फरवरी से सोनवल न्यू स्टेशन के गेट तक ही 45दिन के लिये रहेगा। 

12 फरवरी से 45 दिन के लिये दिलदार नगर-ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक
45 दिन के लिये दिलदार नगर-ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक

 👉पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर जोन वीके दास ने दी जानकारी 


By- Diwakar Rai /दिलदार नगर, गाजीपुर | दिलदार नगर, गाजीपुर | पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दिलदार नगर -ताड़ी घाट -दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन 12 फरवरी से सोनवल न्यू स्टेशन के गेट तक ही 45दिन के लिये रहेगा। 







इसकी वजह सोनवल से दिलदार नगर तक पुरानी रेल पटरी को हटाकर न्यू स्लीपर रेल पटरी बिछाने का कार्य दोपहर के 12-45बजे से 16-45बजे के बीच चार घंटे के ब्लाक किया जायेगा |इसके लिये दिलदार नगर से दोपहर खुलने का समय जो 11-30बजे था, उसे दोपहर 10-50 बजे कर दिया गया है |

 
12 फरवरी से 45 दिन के लिये दिलदार नगर-ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक
ताड़ी घाट-दिलदार नगर पेसेंजर का परिचालन सिर्फ सोनवल गेट तक

न्यू स्लीपर बिछाने के उपकरण रेल पटरी को 11फरवरी को ही न्यू सोनवल स्टेशन के प्लेटफार्म पर जाकर खड़े हो जायेंगे | अगले दिन 12 फरवरी से टिकट बिक्री का कार्य सोनवल गेट पर स्थित गुमटी नुमा मकान से ताड़ी घाट स्टेशन मास्टर करेंगे | इस आशय का आदेश पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक विनय कुमार दास के द्वारा 45 दिन के लिये जारी किया गया है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.