14 फरवरी : आज के ही दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों की चली गयी थी जान, फिर ऐसे लिया बदला

14 फरवरी : आज के ही दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों की चली गयी थी जान, फिर ऐसे लिया बदला

आज 14 फरवरी का दिन है , यह इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज हो चूका है | यह घटना भले चार साल पुरानी हो , लेकिन उसके जख्म अभी तक हरे ही हैं |

14 फरवरी : आज के ही दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों की चली गयी थी जान, फिर ऐसे लिया बदला
14 फरवरी : आज के ही दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों की चली गयी थी जान, फिर ऐसे लिया बदला

नई दिल्ली। आज 14 फरवरी का दिन है , यह इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज हो चूका है। यह घटना भले चार साल पुरानी हो , लेकिन उसके जख्म अभी तक हरे ही हैं, जब आतंकवादियों ने इसी दिन देश के सुरक्षा कर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना था।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जनपद में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, इस घटना में कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।

हालांकि, इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सीखते हुए जवाब दिया यह पहले कभी नहीं हुआ था। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया था। बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया।

वहीं यह एक ऐसा दिन भी है जो इतिहास में प्रेमी जोड़ों के लिए दर्ज है। दरअसल 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के तौर पर भी मनाया जाता है। इसे इस रूप में मनाने की भी अपनी एक कहानी बताई जाती है। कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया और फिर 14 फरवरी 269 ईसवी को फांसी पर लटका दिया गया।

प्रेम के लिए इस बलिदान देने वाले संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। हालांकि, इस दिन को मनाने को लेकर कुछ लोगों को एतराज भी है। फिर भी प्रेमी जोड़े इसे मनाते हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.