चन्दौली की टीम ने राठौर स्पोर्टिंग क्लब चक्कूपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता के खिताब पर जमाया कब्जा

चन्दौली की टीम ने राठौर स्पोर्टिंग क्लब चक्कूपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता के खिताब पर जमाया कब्जा

रामनरायनपुर ग्राम में क्षेत्रीय बालीबॉल महाकुम्भ प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चन्दौली की टीम ने राठौर स्पोर्टिंग क्लब चक्कूपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया लिया | 

चन्दौली की टीम ने राठौर स्पोर्टिंग क्लब चक्कूपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता के खिताब पर जमाया कब्जा


 👉क्षेत्रीय बालीबॉल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन, चक्कूपुर की टीम उपविजेता बनीं 

By- अभिषेक / जमानियाँ  / गाजीपुर। इलाके के रामनरायनपुर ग्राम में क्षेत्रीय बालीबॉल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चन्दौली की टीम ने राठौर स्पोर्टिंग क्लब चक्कूपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया जबकि चक्कूपुर की टीम उपविजेता रही। 

मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ी की पहचान होती है। जो खेलता है वह हारता व जीतता है। खेल जीत की भावना से नहीं बल्कि बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए खेलना चाहिए। बेहतर खिलाड़ी अपनी पहचान के साथ ही क्षेत्र का भी नाम रोशन करता है।

उक्त मौके पर विशिष्ठ अतिथि क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान राम जी राम, पुष्पेन्द्र सिंह, सन्तोष सिंह, हरगेन सिंह, अशोक सिंह, सुदर्शन राय, धाजा यादव, रामाशीष राय, राम व्यास राम, बबन राय, रामप्रताप यादव, मुकेश सिंह गोलू, रोहित, लालू, मुलायम, सकिल खान आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.