बीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में चतुर्भजपुर ने नरैना को 30 रनोें से हराकर फाइनल जीता
Harvansh Patel2/13/2023 07:21:00 pm
बीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सकलडीहा रमेश राम ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए |
सकलडीहा,चंदौली। क्षेत्र के बरठी गांव स्थित बीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का फाइनल सोमवार को चतुर्भजपुर व नरैना के बीच खेला गया। जिसमें चतुर्भजपुर ने नरैना को 30 रनों से हरा दिया।। मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सकलडीहा रमेश राम ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए।
गांव से खेल की शुरूआत कर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहा है। खेल में हार जीत होती रहती है लेकिन खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। फाइनल मैच में टास जीतकर पहले बल्लेेबाजी करते हुए चतुर्भजपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 85 रनों का स्कोर खड़ा किया।
वहीं सबसे ज्यादा संतोष कुमार ने 28 रनों का योगदान दिया। वहीं 86 रन बनाने उतरी नरैना की टीम ने सात विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 55 रन ही बना सकी। मैच को 30 रन से हार गई। मैन आफ द सीरिज अनुज कुमार व मैन आफ द मैच केसरी नंदन सिंह को दिया गया।
वहीं बतौर मख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सकलडीहा रमेश राम व विशिष्ट अतिथि अरूण रत्नाकर व बसपा जिलाध्यक्ष छोटू भारती ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी व इनाम की राशि वितरण किया। इस दौरान मोनू पटेल, मुलायम, विकास कुमार, संतोष कुमार, विवके कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।