एनसीसी छात्रों ने पुनीत सागर संकल्प चलाया स्वच्छता अभियान

एनसीसी छात्रों ने पुनीत सागर संकल्प चलाया स्वच्छता अभियान

राष्ट्रीय कैडेट कोर 91 बटालियन मुगलसराय के निर्देशन में सकलडीहा इंटर कालेज के एनसीसी छात्रों द्वारा पुनीत सागर संकल्प के तहत जागरूकता रैली निकाला |

एनसीसी छात्रों ने पुनीत सागर संकल्प चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी छात्रों ने पुनीत सागर संकल्प चलाया स्वच्छता अभियान

सकलडीहा, चन्दौली । राष्ट्रीय कैडेट कोर 91 बटालियन मुगलसराय के निर्देशन में बृहस्पतिवार को सकलडीहा इंटर कालेज के एन सी सी छात्रों द्वारा पुनीत सागर संकल्प के तहत जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया। लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कालेज से कैडेट बैनर के साथ पूरे कस्बा में भ्रमण करते हुए सकलडीहा बाजार के पोखरे पर उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान चलाकर पोखरे के तट को साफ किया और लोगो को पुनीत सागर संकल्प के बारे में जागरूक किया। पुनीत सागर संकल्प के तहत स्वच्छता को अपना कर स्वंय के साथ गली, नदी को स्वच्छ रखेंगे तो सागर भी स्वच्छ रहेगा। जिससे पर्यावरणए आक्सीजन भी स्वच्छ रहेगा। 

कैडेट के इस कार्यक्रम से लोगो ने काफी सराहना भी किया। इस दौरान स्काउट शिक्षक अनिल कुमार ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये और कैडेट के इस कार्य के लिये हौसला बढ़ाया। इस दौरान कैडेट अरविंद कुमार, अभिषेक यादव, साहिल कुमार, प्रिया , सुमन, अनिस्का, दिव्या, निशु, तृप्ति, नीलम दिव्यांसी, निधि, नीति, काजल, अभिषेक, संदीप सहित अन्य सभी कैडेट उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.