सकलडीहा कोतवाली में समाधान दिवस पर फरियादियों ने लगाई गुहार

सकलडीहा कोतवाली में समाधान दिवस पर फरियादियों ने लगाई गुहार

अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय व सकलडीहा एसडीएम की अध्यक्षता में सकलडीहा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया | 

सकलडीहा, चंदौली। शनिवार को हर सप्ताह की तरह आज भी कोतवाली परिसर में समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों ने फरियाद लगाई। 

जहां अपर पुलिस अधीक्षक केनिर्देशन में सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय व सकलडीहा एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए चार प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक द्वारा सक्षम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मामलों का निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया। वहीं प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहां गया। 

ज्ञात हो की समाधान दिवस पर चारों प्रार्थना पत्र जमीन संबंधित पाई गई जिसमें लेखपालों द्वारा बारती जा रही ढिलाई के कारण मामले पेंडिंग पड़े हुए थे। जिस पर एसडीएम द्वारा नाराजगी जताते हुए लेखपाल कांगो को निर्देशित करते हुए मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया। 

इस अवसर पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय,सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक, कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, कानूनगो, लेखपाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.