छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया |
By - रघुनाथ प्रसाद / ताराजीवनपुर, चंदौली | छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर साफ सफाई कर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
छात्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पशु चिकित्सालय दयालपुर परिसर की सफाई,गुलमोहर बाबा मंदिर परिसर की सफाई ,मलिन बस्ती की सफाई एवं स्वच्छता जागरूकता के तहत लोगों को जागरूक किए। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ जल रखें,उसे ढक कर रखें, भोजन ढक कर रखें के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नंदलाल, डॉक्टर राकेश सिंह, जितेंद्र पटेल एवं तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।
छत्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा के प्रबंध समिति का चुनाव 26 फरवरी को
छत्रधारी महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा के प्रबंध समिति का चुनाव 26 फरवरी को विद्यालय प्रांगण में संपन्न कराया जाएगा। इस आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने दी है
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.