Breaking News : गाजीपुर डीएम साहब ने कलेक्टर घाट का किया निरीक्षण

Breaking News : गाजीपुर डीएम साहब ने कलेक्टर घाट का किया निरीक्षण

डीएम आर्यका अखौरी ने शनिवार को कलेक्टर घाट के पर्यटन विकास को बढ़ावा  देने के उद्देश्य से कलेक्टर घाट का निरीक्षण किया। 

Breaking News :  गाजीपुर डीएम साहब ने कलेक्टर घाट किया निरीक्षण

By - अभिषेक / गाजीपुर। डीएम आर्यका अखौरी ने शनिवार को कलेक्टर घाट के पर्यटन विकास को बढ़ावा  देने के उद्देश्य से कलेक्टर घाट का निरीक्षण किया। जनपद स्थित कलेक्टर घाट का पर्यटन विकास/सौन्दर्यीकरण, सांस्कृतिक गतिविधियों को कराये जाने के लिए घाट का निरीक्षण किया गया।

घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच, गंगा आरती हेतु प्लेटफार्मतथा चेन्जिंग रूम व शौचालय का निर्माण कराया जाना है। जिसका आगणन कर पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि कलेक्टर घाट के नाले पर कचरो की रोकथाम हेतु जाली लगाने तथा घाट पर साफ सफाई का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर लालचन्द सरोज, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार तथा कार्यदायी संस्था उ०प्र० प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 इकाई-3 के अभियन्ता जे0पी0 सिंह उपस्थित रहे।

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.