इनायतपुर ग्राम सभा में ट्रैक्टर ट्राली से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल की जगह नया पोल लगाकर उस पर विद्युत तार खींचकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया |
By-Diwakar Rai/ धीना, चंदौली | कमालपुर विद्युत उपकेंद्र से संबध इनायतपुर ग्राम सभा में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय के पास ट्रैक्टर ट्राली से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल की जगह नया पोल लगाकर उसपर विद्युत तार खींचकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया |
विगत दिनों उक्त पोल से ट्रैक्टर ट्राली टकरा जाने से पोल टूटकर झुक गया था, जो स्टे तार के सहारे खड़ा लिया गया,जिससे आने जाने वालों स्कूली बच्चोँ के लिये खतरा बना हुआ था |
उप खंड अधिकारी ने ग्रामीणों की सूचना पर इसे गंभीरता से लिया और तत्काल अपने अधीनस्थ स्टापों को मौके पर भेंजकर नया पोल गड़वा कर क्षतिग्रस्त पोल से तार हटाकर नये पोल से तार लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी।
उप खंड अधिकारी विद्युत जन्मेजय साहू ने कहा कि जहां कहीं भी इस तरह की समस्या विद्युत आपूर्ति में कहीं से बाधा संज्ञान में आयेगी, उसे तत्काल दुरुस्त कर दिया जायेगा ताकि विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए |
इस मौके पर लाइन मैन मुन्ना अंसारी ने अपने सह कर्मी बजरंगी, सद्दाम को साथ लेकर अथक परिश्रम करके कार्य पूर्ण कराया गया, जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |