Lucknow News : शिकायतें आईं 21 , निस्तारण सिर्फ 4 का , हाल एलडीए के समाधान दिवस का

Lucknow News : शिकायतें आईं 21 , निस्तारण सिर्फ 4 का , हाल एलडीए के समाधान दिवस का

एलडीए द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन समाधान दिवस में कुल 21 शिकायतें आईं, जिसमें सिर्फ चार का निस्तारण हो पाया।


👉वीसी साहब से गुहार लगाई, कहा - मेरे घर पर मौत मंडरा रही है और बाहर रात में मच्छर काटते हैं

लखनऊ। आज लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में आयोजित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन समाधान दिवस था। विनीत खंड से आए दुर्गा प्रताप सिंह ने वीसी साहब से गुहार लगाई। 

कहा मेरी परेशानी समझिये। मेरे घर पर मौत मंडरा रही है और बाहर रात में मच्छर काटते हैं। क्षतिग्रस्त मकान होने के कारण एक माह से परिवार सड़क पर सो रहा है । इस प्रकरण में दोनों पक्ष पहुंचे थे और नोकझोंक भी हुई। लेकिन, हल कुछ नहीं निकला। 

समाधान दिवस में सचिव पवन कुमार गंगवार के साथ उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सुनवाई की। इस दौरान गोमती नगर के विनीत खंड में प्लाट की खोदाई से क्षतिग्रस्त हुए मकान मामले में दोनाें पक्ष अपने अधिवक्ताओं के साथ यहां पहुंचे थे। दुर्गा प्रताप सिंह ने अपने क्षतिग्रस्त हुए मकान पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, प्लाट मालिक डॉ. शानू रस्तोगी ने भी अपना पक्ष रखा। जिस पर अफसरों ने मकान की मरम्मत कराने की बात कही। जिस पर प्लाट मालिक तैयार हो गए। लेकिन, पीड़ित पक्ष तैयार नहीं हो पाया ।

इनका कहना था कि मकान की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है और मूल्यांकन 60 लाख रुपये का किया गया है। अगर इस आधार पर मरम्मत कराई जाएगी। तो वह टिकाऊ व गुणवत्तायुक्त नहीं होगा, इसलिए संतुष्ट नहीं है। इस बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गयी हुई। दुर्गा प्रताप ने उपाध्यक्ष को बताया कि घर में आठ लोग हैं, जो सड़क पर एक माह से रहने को मजबूर हैं। 

यह मकान कभी भी गिर सकता है। जब कोई हल न निकलने पर 27 फरवरी को दोबारा बुलाया गया है। पीड़ित ने बताया कि हाईकोर्ट में मामला दायर किया है। 2 मार्च को तारीख पड़ी है। आज समाधान दिवस में कुल 21 शिकायतें आईं, जिसमें सिर्फ चार का निस्तारण हो पाया।


नेता के इशारे पर घर के अंदर बना दी सीवर लाइन व सड़क 


 चिनहट के सेवानिवृत्त राम कुमार अपनी फरियाद समाधान दिवस में लेकर पहुंचे। उपाध्यक्ष से कहा उनके मकान की रजिस्ट्री 1942 में पिता स्व. रामदत्त पांडे के नाम कराई गई थी। मकान पुराना व काफी बड़ा है। जिसमें बाहर का कुछ हिस्सा खाली है। ऐसे में एलडीए ने 2004 में बांउड्रीवाल के अंदर सीवर लाइन डाल दी। फिर सड़क भी बना लिया।

 यह एक नेता के इशारे पर किया गया। उन्हीं के द्वारा कब्जा कर दुकानें भी बनाई गई है। तब से हम विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। शासन-प्रशासन से कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट गए थे। वहां से एलडीए को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। लेकिन,  अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.