एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले- यूपी पुलिस ने 178 अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया, 15 जवान शहीद

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले- यूपी पुलिस ने 178 अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया, 15 जवान शहीद

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले छह सालों में पुलिस मुठभेड़ में 4900 अभियुक्त घायल और 178 अपराधियों को एनकाउंटर में मारे गए। शहीद जवानों की संख्या 15 है। 

डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले

लखनऊ। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा है कि पिछले छह सालों में पुलिस के एक्शन हुए है। पुलिस ने करीब 23 हजार 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में 4900 अभियुक्त घायल हुए है और 178 अपराधियों को एनकाउंटर में मारे गए हैं। इस दौरान शहीद जवानों की संख्या 15 है। 

उस्मान पर था  50 हजार रुपए का इनाम 

वहीं एडीजी एलओ प्रशांत प्रयागराज एनकाउंटर पर बोले - कहा कि उस्मान पर 50 हजार रुपए का इनाम था। उस्मान ने आरक्षियों को गोली मारी थी  24 फरवरी को अरबाज को मार गिराया गया। सभी अपराधियों को हम सजा दिलाएंगे। 

मददगारों पर भी पुलिस करेगी कार्रवाई 


डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा है कि मददगारों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी । अपराधियों के मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी चल रही है। कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं है। मददगारों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी | 


By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। कन्दवा पुलिस ने शनिवार को दस दिन से गायब गुमशुदा बालक गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी को उसके परिजनों को बुलाकर सूपुर्द किया। इस कार्य के लिए थानाध्यक्ष कंदवा शैलेन्द्र प्रताप सिंह की क्षेत्र में सराहना की जा रही है ।

थानाध्यक्ष कन्दवा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी निवासी अदसड़ थाना कन्दवा जनपद चंदौली दस दिन से अपने घर से लापता रहा। जिसकी गुमसुदगी उसके पिता द्वारा 19फरवरी को कंदवा थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसकी खोज के लिये टीम गठित की गयी थी जो शनिवार को तलाशपुर मोड़ से पाया गया।

जिसे कंदवा थाना पर लाकर पुंछ ताछ के बाद बताया पता तो वहां के ग्राम प्रधान के माध्यम से उसके समक्ष परिजनों को सुपूर्द किया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम भवन यादव कांस्टेबल शिव कुमार वर्मा आदि  रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.

.