ग्रुप डी में तैनात विगन कुमार को कुशल कार्य के प्रति मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने एक हजार रूपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
![]() |
विगन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते डी आर यम दानापुर प्रभात कुमार |
👉रेल ट्रैक फ्रैक्चर से दुर्घटना होने से बाल बाल बची थी नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
👉मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने एक हजार रूपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत विगन कुमार जो ग्रुप डी दानापुर मंडल सेक्शन दिलदार नगर यूनिट नंबर-5 धीना में कार्यरत है को अपने कार्य के प्रति चौकसी बरतकर भीषण रेल दुर्घटना को होने से बचाने में कुशल कार्य के प्रति सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में एक हजार रूपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
मामला यूँ रहा विगन कुमार 3 जनवरी 2023 को अपने कार्य के दौरान रात्रि पेट्रोलिंग ड्यूटी डाउन ट्रैक निगरानी धीना, जमानिया स्टेशनके मध्य कि मी संख्या 722-26-28पर जैसे ही पहुंचा तो देखा रेल पटरी टूट गयी थी उसे चिन्हित करते हुए विगन कुमार ने इसकी सूचना सर्व प्रथम उप-स्टेशन मास्टर धीना अरविंद कुमार और कन्ट्रोल रूम दानापुर को दिया।
उस समय रात्रि के डेढ़ बज रहे थे | पीडीडीयू जंक्शन से नई दिल्ली डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पूरे रफ्तार में डिब्रुगढ़ के लिये डाउन ट्रैक में चल चुकी थी, जिसे तत्काल धीना स्टेशन पर रोक दिया गया |
विगन कुमार की सक्रियता से एक भीषण रेल दुर्घटना होने से बच गयी | विगन कुमार की कार्य कुशलता से उस वक्त गुजरने वाली गाड़ी संरक्षित हुई इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार ने सूक्ष्म नगदी से पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |उक्त अवसर परआशीष कुमार आर्य बरीय मंडल अधिकारी पूर्व मध्य रेल दानापुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |
Breaking News : अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग करते जख्मी, पसली में आई चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई
हैदराबाद। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग करते एक बड़े हादसे का शिकार हो गए और इस दौरान उन्हें पसली में चोट आई है। खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी हैं।
बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं।अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट ए ' में एक एक्शन सीन की शूटिंग में वे घायल हुए हैं और फिलहाल वे मुम्बई पहुंच अपने घर में आराम-फरमा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के हैदरबाद में शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर आने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी से अवगत कराया। बताया कि अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म ' प्रोजेक्ट ए ' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन मारपीट की सीन के समय उनकी पसलियों में चोट आई है। पहले हैदराबाद में चेकअप हुआ, फिर उन्हें मुंबई भेजा गया।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। फिलहाल शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द की वजह से हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। कुछ दवाएं दी गई हैं। स्वस्थ होने में अभी कुछ हफ्ते लग सकते हैं ।
बिग बी अमिताभ बच्चन ने लिखा कि , जब तक मैं पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद रहेगा। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। बहुत जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा चलूंगा। हां, यह आराम चलता रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल लग रहा है, पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से भी नहीं मिल पाऊंगा, तो वो यहां न आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक - ठाक है।
बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं।अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट ए ' में एक एक्शन सीन की शूटिंग में वे घायल हुए हैं और फिलहाल वे मुम्बई पहुंच अपने घर में आराम-फरमा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। फिलहाल शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द की वजह से हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। कुछ दवाएं दी गई हैं। स्वस्थ होने में अभी कुछ हफ्ते लग सकते हैं ।