सड़क हादसों में घायलों के अलावा रंगों से त्वचा व नेत्र में संक्रमण की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंचे, सारा दिन एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर घंटियां बजती रहीं |

होली के हुड़दंग ने 400 को पहुंचाया हॉस्पिटल , 17 की चली गई जान

👉राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में होली हुड़दंग कम नहीं हुआ, सख्ती का कोई असर नहीं दिखा
लखनऊ। राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में होली हुड़दंग कम नहीं हुआ। प्रदेश सरकर की सख्ती का कोई असर नहीं पड़ा। सिर्फ राजधानी व आसपास के अस्पतालों में शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुए सड़क हादसे और मारपीट में घायल हुए 400 से अधिक लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। इनमें से करीब 200 लोग अभी हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। कई प्राथमिक उपचार के बाद घर चल गए। जबकि, इस दौरान 17 को अपनी जान गंवानी पड़ी।
सड़क हादसों में घायलों केअलावा रंगों से त्वचा व नेत्र में संक्रमण की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। सारा दिन एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर घंटियां बजती रहीं। वहीं, होली के मद्देनजर ओपीडी बंद होने से कुल 1324 मरीज इमरजेंसी में पहुंचे। जहां इनके चेकअप सहित समुचित इलाज की व्यवस्था हुयी । मेडिकल से जुड़े लोगों का मानना है कि निजी अस्पतालों में भी लोग बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते रहे।
केजीएमयू ट्रॉमा में 287 मरीज इलाज के लिए आए
प्रदेश के ज्यादातर अस्पतालों की इमरजेंसी में बड़ी संख्या में घायलों और मरीजों के आने से अफरा-तफरी भरा माहौल रहा। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि, होली के दिन ट्रॉमा सेंटर में 287 मरीज इलाज के लिए आए। इसमें सात मृत अवस्था में थे। जबकि सात गंभीर रूप से घायल मरीजॉन ने उपचार के दौरान डीएम तोड़ दिया। इसमें तो चार लोगों की गोली लगने से जान गई। होली के हुड़दंग में सड़क हादसे में 98 लोग पहुंचे थे। इसमें कई अभी भी भर्ती हैं। डॉ. संदीप ने बताया सड़क हादसे में जख्मी कई मरीजों ने शराब पिया था। तेज रफ्तार व नशा हादसे का सबब बना रहा।
बलरामपुर में 295 मरीज आए, 55 भर्ती
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 24 घंटे में 295 मरीज इमरजेंसी में पहुंचे। इनमें से 55 को एडमिट किया गया। जबकि 65 को टांके लगा ड्रेसिंग करके अस्पताल से घर भेज दिया गया। तीन मरीजों में रंग खेलने के दौरान आंखों में एलर्जी हो गई। वहीं 17 शराब के सेवन के चलते गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद अस्पताल पहुंचे।
570 मरीज पहुंचे सिविल में
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ.आरपी सिंह ने बताया कि बुधवार को 24 घंटे में 570 मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें से 27 को भर्ती किया गया है। होली के हुड़दंग में करीब 109 केस रहे। इनमें से गंभीर हेड इंजरी के छह मरीज को ट्रॉमा सेंटर भेजना पड़ा । बाकी मरीजों का उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया।
लोकबंधु में 102 मरीज आये
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 24 घंटे में कुल 102 मरीज अस्पताल पहुंचे थे। इनमें से दो मृत अवस्था में लाए गए थे। वही तीन गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। बाकी मरीजों को प्राथमिक उपचार बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने वालों में 10 महिला व एक बच्चा और 91 पुरुष भी शामिल रहा।
-
लोहिया की इमरजेंसी में पहुंचे 70 मरीज, एक ने दम तोड़ दिया
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन के अनुसार , होली के हुड़दंग में 70 लोग इमरजेंसी में लाए गए। इनमें से नौ मरीजों को भर्ती करना पड़ा। इनमें सड़क हादसे के 30, रंग लगनेके कारण नेत्र संबंधित 12, त्वचा के समस्या से ग्रसित 15 मरीज पहुंचे थे। इलाज के लिए लाए गए तीन मरीजों को मृत घोषित किया गया, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी।