सपा विधायक के कैलावर आवास पर विधान सभा क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी । इस बार होली की अलग ही उत्साह देखने को मिला ।
चहनियां, चंदौली। कैलावर स्थित आवास पर शुक्रवार को होली पर्व पर सकलडीहा के सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने हर्षोउल्लास के साथ होली का पर्व मनाया। सपा विधायक के कैलावर आवास पर इस बार भी होली की धूम मची रही। विधान सभा क्षेत्र से पहुंचेलोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी । इस बार कैलावर हाउस में होली की अलग ही उत्साह देखने को मिला ।
विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने अबीर लगाने के दौरान कहा कि होली प्रेम-सौहार्द का त्यौहार है । द्वेष भावना को भुलाकर एक दूसरे को लोग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलना चाहिए है । मैं बधाई देता हूं क्षेत्र की जनता को जिन्होंने सम्मान देकर विधान सभा भेजवाने का कार्य किया।
इस दौरान अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा,विकास यादव, पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ,व्यापर मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, रामविलास गुप्ता, गुलाब साहू ,पारस यादव,जयप्रकाश यादव, शुभम चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।