आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी के नेतृत्व में शनिवार को बोरवेल व पानी टंकी पर पहुंच कर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।
👉नौगढ़ में पेयजलापूर्ति बाधित होने से हाहाकार, क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा- समस्या का समाधान व दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही
नौगढ, चन्दौली । पेयजलापूर्ति बाधित होने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी के नेतृत्व में शनिवार को बोरवेल व पानी टंकी पर पहुंच कर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।
जल निगम द्वारा वर्ष 1970 के दशक में 67 ग्राम पेयजल योजना कार्यान्वित कर भैसौडा़ बांध का पानी पेयजल के लिए आरक्षित कराकर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही थी।जो कि विभागीय उदासीनता के चलते नाकाफी गांवों तक ही सीमित रह गई, फिर जलनिगम ने रिठिया गांव स्थित पानी टंकी के समीप ही बोरवेल प्रतिस्थापित कराकर के क्षेत्र के कस्बा बाजार बाघी रिठिया डूमरिया गांव में पेयजलापूर्ति कार्यान्वित किया। जिससेआपरेटर की व्याप्त मनमानी के बावजूद मे एक दो दिनों के अंतराल पर लोगों को पीने के लिए पानी मिल जाता था।
इस वर्ष काफी कम बरसात होने के चलते दिनों दिन जलस्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है। जिस पर आपरेटर का कहना है कि बोरवेल में पाईप कम होने से मोटर पानी की आपुर्ति कर पाने में अक्षम हो जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने मोबाइल पर तत्काल इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य उपजिलाधिकारी आलोक कुमार व अधिशासी अभियंता जलनिगम को देकर के समस्या का त्वरित निस्तारण कराए जाने का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।अधिशासी अभियंता जलनिगम का कहना है कि बोरवेल मे मौजूद पानी व मोटर की क्षमता के अनुरूप पाईप लगाया गया है। बोरवेल में आपूर्ति पाईप की कमी होने संबंधी आरोप पूर्णतया निराधार है। पाईप लाईनें काफी पुरानी व जर्जर हाल में होने से पेयजल आपूर्ति कर पाने में होने वाली समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास जारी है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram