लखनऊ से अयोध्या घूमने आये छात्र सरयू नदी में डूब रहे पांच छात्रों में से चार छात्रों को बचा लिया गया है। जबकि एक छात्र की खोजबीन जारी है।
अयोध्या। लखनऊ से अयोध्या घूमने आये छात्र अयोध्या के सरयू नदी में डूब रहे पांच छात्रों में से चार छात्रों को बचा लिया गया है। जबकि एक छात्र की खोजबीन जारी है।
बताया जाता है कि लखनऊ स्थित आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्र आज आयोध्या पहुंचे थे। जिनमें से पांच छात्र सरयू नदी में नहाने चले गये। इसी बीच ये सभी छात्र पानी में डूबने लगे।
आस पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने डूब रहे पांच छात्रों में से चार छात्रों को तो बचा लिया है। जबकि एक छात्र की तलाश देर शाम तक जारी है।
यह छात्र मेरठ के निवासी दीपांशु कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र बलकेश है। जल और लोकल पुलिस सरयु के जलधारा में छात्र की तलाश कर रही है। यहां अयोध्या घूमने आए लखनऊ के सभी छात्र हैं ।