शरीर पर लाल चकत्ते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से लें: डा. एसपी त्यागी

शरीर पर लाल चकत्ते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से लें: डा. एसपी त्यागी

अगर :शरीर पर लाल चकते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से ले तुरंत चिकित्सक से परामर्श के साथ इलाज कराएं। 

शरीर पर लाल चकत्ते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से लें: डा. एसपी त्यागी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी आयुष होम्यो चिकित्सक डा. एस पी त्यागी

👉ताज़ा भोजन के साथ साथ मौसमी सब्जी का सेवन करें और  साफ- सफाई रखें, बावजूद वायरल फीवर सहित अन्य लक्षण दिखे तो नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएँ : चिकित्साधिकारी बरहनी डा शैलेन्द्र कुमार


By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार व आयुष होम्यो चिकित्सक डा एस पी त्यागी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर बुधवार को एक भेंट वार्ता में बताया कि अगर :शरीर पर लाल चकते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से ले तुरंत चिकित्सक से परामर्श के साथ इलाज कराएं। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष होम्यो चिकित्सक डॉ. एसपी त्यागी ने कहा मौसम में हुए परिवर्तन से लोगो में बताते है की सर्दी, जुखाम, वायरल फीवर की शिकायत हो सकती हैं ।.

एसे में आमजन को खान पान के साथ साथ साफ सफाई को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी।कहते हैं कि ऐसे मौसम में डेंगू की शिकायत हो सकती हैं।डेंगू मादा एडीज एजिप्टो मच्छर के काटने से होता है।डेंगू से पीड़ित मरीजों में बुखार जोड़ो में दर्द शरीर पर लाल चकत्ते नाक से खुन बहना उल्टी आदि की शिकायत हो सकती हैं।ऐसे में बचाव की जानकारी देते हुए।

कहते कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।खान पान में विशेष सावधानी बरतें। यदि ठंड देकर तेज बुखार सहित अन्य होतो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर  जाकर चिकित्सकीय परामर्श के साथ इलाज कराएं। या होमियोपैथिक चिकित्सक की सलाह से इपोटोरियम 200 नामक दवा का सेवन कर डेंगू से निजात पाया जा सकता है।

शरीर पर लाल चकत्ते व नाक से खून बहने का लक्षण दिखे तो उसे गंभीरता से लें: डा. एसपी त्यागी
प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी डा. शैलेन्द्र कुमार
अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर डेंगू रोग से प्रभावित मरीज नहीं आए हैं। वही प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी डाक्टर शैलेन्द्र कुमार कहते हैं कि इससे बचने के लिए  ताजा भोजन के साथ साथ मौसमी सब्जी का सेवन करें।उसके बाद वायरल फीवर सहित अन्य लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इलाज कराएं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram