जीआरपी पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

 डीडीयू जंक्शन की राजकीय रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार का रहने वाला है।

 जीआरपी पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार 

डीडीयू। जंक्शन राजकीय रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार का रहने वाला है।

 डीडीयू जंक्शन के जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आला- अफसरों के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक द्रव्य के खिलाफ अभियान में उप- निरीक्षक संदीप कुमार राय व दो हमराह के साथ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पर की पूर्वी छोर पर स्टेशन बोर्ड के पास शाम को तलाशी अभियान के दौरान एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ धर दबोचा। 

पकड़ा गया व्यक्ति रितेश कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह निवासी सारण छपरा जिले के महरुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है । उसके पास बैग में रखे 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत ₹7000 बताई गई है। पुलिस ने उसे आबकारी एक्ट 60 के तहत जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक के अलावा हेड कांस्टेबलअरविंद यादव व गौरव कुमार राय शामिल रहे।