बेटी का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के " बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ " के नारे को चरितार्थ करती हुई स्वाति तिवारी ने झारखंड न्यायिक सेवा के अंतर्गत सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
👉झारखंड न्यायिक परीक्षा में, सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ चयन
रघुनाथ प्रसाद /चंदौली । जनपद की बेटी ने जिले सहित प्रदेश का भी बढ़ाया मान बढ़ाने का काम किया है । बेटी का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी के "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के नारे को चरितार्थ करती हुई स्वाति तिवारी ने झारखंड न्यायिक सेवा के अंतर्गत सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
नियमताबाद क्षेत्र के सरने गांव निवासी स्वाति तिवारी ने झारखंड न्यायिक सेवा के 2018 सत्र के देर रात जारी हुए परिणाम में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर 50 वां रैंक प्राप्त करते हुए अपना चयन पक्का किया बताते चलें कि स्वाति जनपद के नामचीन अधिवक्ता आनंद तिवारी की सुपुत्री हैं \
यह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रही स्वाति ने 2017 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक किया और 2022 में बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से विधि में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए परास्नातक किया ।