निदिलपुर में करंट से विवाहिता की मौत

निदिलपुर में करंट से विवाहिता की मौत

निदिलपुर गांव में करंट लगने से वंदना 28 साल की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

निदिलपुर में करंट से विवाहिता की मौत
 वंदना की फाइल फोटो 

धानापुर, सकलडीहा । निदिलपुर गांव में बुधवार की रात लगभग 9 बजे करंट लगने से वंदना 28 साल की  मौत हो गई। बताया जाता है की ओमप्रकाश गोंड की पत्नी वंदना पंखा चलाने के लिए प्लक  लगा रही थी तभी वह किसी तरह करंट की चपेट में आ गई और गिर गई। आवाज सुनकर घर के लोग जब तक पहुंचते तब तक वह मरणासन्न स्थिति में हो गई थी। 

आनन फानन में विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही बच्चे और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वंदना की तीन बच्चों में अंकिता 7 साल, अनुज 5 साल और मुस्कान 3 साल की है। जिनके सर से मां का साया उठ गया। 

बच्चों के क्रंदन से हर आने जाने वालों की आंखें नम हो जा रही थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया की विवाहिता के मायके वालों को सूचित करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉Instagram. 👉 Teligram.