उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शुक्रवार राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई।
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शुक्रवार राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित अन्य सभी मंत्री में उपस्थित रहे।
बता दें इस बैठक में कई प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है। इसकी जानकारी थोड़ी देर में सरकार की तरफ से प्रेसवार्ता में दी जाएगी।
मालूम हो कि कल ही स्थानीय निकाय में आरक्षण को लेकर बनाए गए पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी। आयोग को इस रिपोर्ट को दाखिल करने के लिए 31 मार्च की सीमा तय थी, लेकिन आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी