बोगा ट्रैक्टर पलटने से दबकर ड्राइवर की मौत , पुलिस ने भर्ती कराया था जिला अस्पताल
Harvansh Patel4/25/2023 10:28:00 pm
चंदौली-सैदपुर मार्ग पर मंगलवार की देर शाम प्रतिक्षा हॉस्पिटल के सामने बोगा ट्रैक्टर से बड़ा हादसा हुआ।
सकलडीहा। चंदौली-सैदपुर मार्ग पर मंगलवार की देर शाम प्रतिक्षा हॉस्पिटल के सामने बोगा ट्रैक्टर से बड़ा हादसा हुआ। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोगा ट्रैक्टर पलट गया । उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया था। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां इलाज के दौरानड्राइवरचन्द्रशेख्रर यादवकी मौत हो गयी।