ऐसी शख़्सियत जिसके लिखित गीत गान से शुरू होती जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई

ऐसी शख़्सियत जिसके लिखित गीत गान से शुरू होती जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई

डाक्टर अविनाश कुमार सिंह ऐसी शख़्सियत हैं ,जिनके द्वारा रचित कुल गीत से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई का कार्यक्रम प्रारंभ होता है।
 
ऐसी शख़्सियस जिसके लिखित गीत गान से शुरू होती जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एसोसिएट प्रोफेसर

👉 डाक्टर अविनाश कुमार सिंह 4 अप्रैल को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर संभाला कार्यभार 

👉 गांव घर के लोग, रिश्तेदारों व नातेदार लगातार दे रहे बधाई , घर में खुशी का माहौल

चन्दौली / वाराणसी। डाक्टर अविनाश कुमार सिंह ऐसी शख़्सियत हैं ,जिनके द्वारा रचित कुल गीत से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई का कार्यक्रम प्रारंभ होता है।

 

इनके द्वारा हिंदी साहित्य से संबंधित पुस्तकें एवं पत्रिकाओं की रचना की गई है ,जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा चुकी है। डाक्टर साहब ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष एवं रजिस्टार के पद को भी सुशोभित किया है। 


डाक्टर अविनाश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हिंदी विभाग में 4 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण किया। जहां पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी डीन अनुराग कुमार एवं हेड प्रोफेसर निरंजन सहायक व वहां पर कार्यरत शिक्षकों एवं शोधार्थियों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। 

ऐसी शख़्सियस जिसके लिखित गीत गान से शुरू होती जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की पढ़ाई
काशी विद्यापीठ में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हिंदी विभाग में 4 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण किया

 बता दें कि इन्होने प्राथमिक शिक्षा दीक्षा फलाहारी बाबा माध्यमिक स्कूल बलुआ एवं बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ एवं स्नातक एवं परानास्तक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू वाराणसी व जेएनयू दिल्ली से डॉक्टर की उपाधि प्राप्त हुई है। इनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह संग्रह अमीन के पद पर तहसील सकलडीहा में कार्यरत थे और अमीन संघ के जिलाध्यक्ष भी रहे। 


मां श्रीमती आशा सिंह सहायक अध्यापक के पद पर बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ से सेवानिवृत्त हुई, इनके बड़े भैया राजन बाबू सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर एचसीएल अमेरिका में सेवा दे रहे हैं और बड़ी बहन रक्षा रानी सिंह कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय टांडा कला में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है, वहीं इनके जीजा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ठेकेदार है छोटे भाई रोहित कुमार सिंह रीडर न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक सकलडीहा के पद पर कार्यरत हैं । बड़ी भाभी ऋषभ सिंह भी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की हैं । 


भांजा श्वेतांक ठाकुर, भांजी मैत्रेयी सिंह, भतीजी गौरी सिंह, रूही सिंह ,रितिका रघुवंशी, भतीजा गर्वित सिंह पुत्र शंख व पुत्री अविस्खा श्री कश्यप पत्नी रेखा सिंह है। एसोसिएट पद पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत घर में खुशी का माहौल है। 


मां, बड़े भैया, दीदी छोटे, भाई जीजा सहित परिवार के सभी लोग खुशी से उत्साहित हैं। बधाई देने में मनोज कुमार पांडे एडवोकेट, शैलेंद्र सिंह सहेलू, चन्द्र प्रकाश सिंह चन्दू सहित गांव घर के लोग रिश्तेदारों व नातेदारों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही है।