डीएम-एसपी ने सकलडीहा में फरियादियों की सुनी फरियाद

डीएम-एसपी ने सकलडीहा में फरियादियों की सुनी फरियाद

DM निखिल टी. फुंडे व SP अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना सकलडीहा में फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

डीएम-एसपी ने सकलडीहा में फरियादियों की सुनी फरियाद
डीएम-एसपी ने सकलडीहा में फरियादियों की सुनी फरियाद

सकलडीहा /  चन्दौली | जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। जिलाधिकारी  निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्ष अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना सकलडीहा में फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।




 जिलाधिकारी ने तहसीदार एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से भूमि विवाद वाले  शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर ईमानदारी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।निस्तारण के उपरान्त शिकायत पंजिका पर आख्या अंकित की जाय।

 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा सभी अपने अपने राजस्व गांवों में गलत गतिविधियों को भी देखते रहे अगर कुछ ऐसे मामले संज्ञान में आते है तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करे साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने हेतु जागृत करे।

 थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर  प्रकरणों/प्रार्थना पत्रों में टीम बनाकर निस्तारण हेतु निर्देश दिए।  

  थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी सकलडीहा,तहसीलदार सकलडीहा, थाना प्रभारी  सहित अन्य राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे