जनता के सेवा भाव को लेकर बराबर सुर्खियों में रहे पूर्व थानाध्यक्ष अमित कुमार की चर्चा अक्सर प्रायः लोगों की जुबान से सुनी जा रही है ।
![]() |
फोटो -निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ धीना थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल |
👉निवर्तमान थानाध्यक्ष के किये गये कार्यों की जनता कर रही सराहना
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। जनता के सेवा भाव को लेकर बराबर सुर्खियों में रहे पूर्व थानाध्यक्ष अमित कुमार की चर्चा अक्सर प्रायः लोगों की जुबान से सुनी जा रही है ।
अपने काम में विश्वास करने वाले, आराम को हराम मानने वाले, जाति-पाति का भेद नहीं रखने वाले, अमीर-गरीब को बराबर समझने वाले,किसी एक जगह बैठकर समय नहीं बर्बाद करने वाले ,अपनी नौकरी के पैसा को ही पैसा समझने वाले ,किसी के दबाव में नौकरी नही करने वाले सदैव अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लीन रहने वाले पूर्व थानाध्यक्ष अमित कुमार और वर्तमान में थानाध्यक्ष बबुरी में तैनात क्षेत्रीय जनता उनके कुशल कर्तव्य निष्ठा को सराह रही है |
इनकी जब तक धीना थाना पर तैनाती रही ,किसी भी प्रकार की तस्करी करने वाला ,कितना हूॅ बड़ा जुगाड़ी रहा हो पर किसी की दाल नही गली।लगभग चार माह के अन्तराल मे अनेकों शराब तस्कर, पशु तस्कर ,गाजा हिरोइन तस्कर अर्थात किसी प्रकार का पकड़ा गया तस्कर को जेल की रोटी खिलाने का काम किया ।जब तक धीना थाना पर रहे क्षेत्र मे कोई अनहोनी घटनाएं नही हुई ।
कुछ ऐसी भावनाओं अपने अन्दर समाहित कर बबुरी थाने का चार्ज लेते ही सकलडीहा कस्बा से गुम सुमीत रस्तोगी को गुरूवार 06 अप्रैल को रात्रि 1:20 वजे मवैआ थाना बबुरी चन्दौली से बरामद कर व्यापारियों के साथ साथ जिला प्रशासन को भी राहत भरी सास लेने के लिए मजबूर किया ।
इतना ही नही माफियाओं और तस्करों का कट्टर दुश्मन अमीत कुमार ने अपने थाने के एसआई ,कास्टेबलों तथा स्क्वाट टीम का सहयोग लेकर शुक्रवार को 45 लाख की 310 पेटी 2790 लीटर अंग्रेजी शराब , दो शराब तस्करों के साथ पकड़ कर जेल भेज करके, धीना थाना ही नही जनपद को यह साबित कर दिया की मेहनत की मजदूरी कोई दे न दे पर मालिक जरूर देता है ।
ऐसे ही विचारधारा वाले थानाध्यक्ष बबुरी अमित कुमार सही इंसान को सम्मान देने वाले ,सरल स्वभाव,मृदु भाषी, आराम को हराम कहने वाले, हमेशा क्षेत्र में भाग दौड़ भ्रमण करने वाले ,अपने कार्यों में विश्वास करने वाले के प्रति थाना धीना की जनता पुनः धीना क्षेत्र मे निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा अमन चमन पूर्ण रूप से क़ायम रखने की लोगों द्वारा चर्चा की जा रही है।