चकिया कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चकिया कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने शनिवार को चकिया कोतवाली मे आयोजित थाना समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना।

चकिया कोतवाली परिसरमें समाधान दिवस का हुआ आयोजन
 चकिया कोतवाली परिसरमें समाधान दिवस का हुआ आयोजन

👉राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित मामलों की हुई सुनवाई

 By - तरुण भार्गव / चकिया। खबर यूपी के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली से है जहां आज थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने शनिवार को चकिया कोतवाली मे आयोजित थाना समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना। इस दौरान जमीन संबंधित तथा अन्य मामले आए जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने कहा कि समाधान दिवस का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है। अधिक से अधिक पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए।

 कहा कि पुलिस को आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। थाने में आए हुए फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए। इस अवसर एसएसआई विपिन सिंह चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र पटेल चौकी इंचार्ज शिवजी यादव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।